इंदौर : खेलो इण्डिया यूथ गेम्स को बढ़ावा देने व उनका प्रचार-प्रसार करने के लिए महारैली का आयोजन किया गया। यह महारैली फूटी कोठी चौराहे से निकाली गई। रैली का समापन महाराणा प्रताप चौराहा (महुनाका) पर हुआ। महारैली में खेलों इण्डिया का शुभंकर व मोगली डी.जे पर “हिन्दुस्तान का दिल धड़का दो के थीम गाने के साथ आकर्षण का केन्द्र रहे। इस रैली में कक्षा 9वी से 12वी तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इन्दौर में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में (फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, कबडी, वेटलिफ्टिंग) सहित 6 खेलों के मुकाबले खेले जाएंगे।
खेलों को बढ़ावा देने और खेलो इण्डिया यूथ गेम्स का प्रचार-प्रसार करने के उद्देश्य से इस महारैली का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। रैली में स्कूली छात्र अपने साथ स्कूल का बैनर व राष्ट्रीय ध्वज लेकर शामिल हुए।
Facebook Comments