रीवा : गणतंत्र दिवस पर रीवा में नेशनल हाइवे-30 पर बने पुल को उड़ाने की कोशिश की गई।बताया जाता है कि फटने के तय समय से पहले बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया। वहीं घटनास्थल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा धमकी भरा लेटर भी पुलिस को मिला है।
पुलिस को मिली थी पुल में बम लगाने की सूचना।
दरअसल बुधवार सुबह पुलिस को रीवा में नेशनल हाइवे-30 पर बने पुल पर टाइम बम लगाने की सूचना मिली। इसके बाद प्रशासन को होश उड़ गए। तत्काल रीवा पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवे पर ट्रैफिक को रोककर SP नवनीत भसीन को जानकारी दी। कुछ ही देर में बम निरोधक दस्ता भी वहां पहुंच गया। खासी मशक्कत के बाद बम निरोधक दस्ते ने बम को डिफ्यूज कर दिया। मौके से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा धमकी भरा खत भी मिलने की जानकारी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।