इंदौर : कांग्रेस के सीएम शिवराज पर जनता के समक्ष घुटने टेकने सम्बन्धी तंज कसने पर बीजेपी नेता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ज़िंदगी भर गांधी परिवार के आगे घुटने टेकती आई है। जनता और भगवान ही जनार्दन है। अपने आराध्य के सामने घुटने टेकने में क्या गलत है।
जनता की पीड़ा को बेहतर समझते हैं शिवराज।
जनता की पीड़ा वही समझ सकता है जो जनता के बीच रहा हो, चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले उसकी पीड़ा नहीं समझ सकते, छोटे परिवार में पैदा होना गुनाह नहीं है। हमारे नेता जनता की तकलीफ बेहतर समझते हैं।
*जीतू पटवारी के बड़बोलेपन पर कसा तंज।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के वायरल हुए वीडियो को लेकर तंज कसते हुए कहा कि जनता से ज्यादा सवाल न करें तो ही इनके लिए बेहतर है। नहीं तो और हक़ीकत सामने आएगी।
महिला विरोधी है कांग्रेस।
कांग्रेस हमेशा महिलाओं का अपमान करती हुई आई है। कांग्रेस बनी-बनाई सरकार बचा नहीं पाई अब क्या करेंगे।
जनता में मतदान को लेकर है उत्साह।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ के बड़े उद्योगपति होने से प्रदेश को कोई लाभ नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि नोटा ज्यादा असर नहीं दिखाएगा क्योंकि जनता मतदान के पक्ष में है।
सरकार जनहित के लिए ले रही कर्ज।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि हमारी सरकार जनहित के लिए कर्ज ले रही है, कांग्रेस ने जैकलीन- सलमान के लिए हमसे ज्यादा कर्ज लिया था।