गांधी प्रतिमा पर बीजेपी कार्यकर्ता के साथ कांग्रेसियों ने की झूमाझटकी

  
Last Updated:  October 2, 2020 " 01:21 pm"

इंदौर : अहिंसा के पुजारी कहे जाने वाले महात्मा गांधी की जयंती पर उनकी ही प्रतिमा के समक्ष हिंसक घटना हो गई। यहां एकत्रित कांग्रेसियों ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने आए एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ झूमाझटकी और मारपीट कर दी। पुलिस जवानों ने उसे अपने घेरे में लेकर बाहर निकाला और वहां से रवाना किया।

नरेंद्र मोदी का मुखौटा पहनकर आया था बीजेपी कार्यकर्ता।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता शुक्रवार (2 अक्टूबर) सुबह गांधी जयंती पर रीगल तिराहा स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। बापू को नमन करने के बाद कांग्रेसी वहीं बैठकर हाथरस की घटना पर विरोध जता रहे थे। इस बीच कैलाश विजयवर्गीय समर्थक बीजेपी कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण शर्मा पीएम नरेंद्र मोदी की वेशभूषा में उनका मुखौटा पहनकर वहां पहुंच गए। उन्होंने गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सीढ़ियों से नीचे उतरते समय कांग्रेसियों का अभिवादन किया। मोदी की वेशभूषा में बीजेपी कार्यकर्ता को अपने बीच देखकर कांग्रेसी भड़क गए। उन्होंने नारेबाजी करते हुए बीजेपी कार्यकर्ता को नीचे उतारा और झूमाझटकी शुरू कर दी। इस घटनाक्रम में बीजेपी कार्यकर्ता लक्ष्मीनारायण शर्मा का साफा, मुखौटा व चश्मा जमीन पर गिर गए। कुछ कांग्रेसी नेताओं ने ही बीचबचाव कर उन्हें भीड़ से निकाला। इस बीच पुलिस जवान भी वहां पहुंच गए। उन्होंने शर्मा को अपने घेरे में लेकर प्रतिमा स्थल से बाहर निकाला और रवाना कर दिया। इस समूचे घटनाक्रम के चलते थोड़ी देर के लिए गांधी प्रतिमा स्थल पर अफरा- तफरी का माहौल व्याप्त हो गया था।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *