इंदौर : कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के बाद रिटेल व्यवसाय खोलने के लिए इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने अपनी 700 दुकानों का 100% टीकाकरण करवा कर साक्ष्य 13 जून को प्रशासन को सौपने का फैसला लिया है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स के अध्यक्ष अक्षय जैन ने गुरुवार को सभी सदस्यों को टीकाकरण का संकल्प दिलाया । 11 जून को जिन स्टाफ कर्मचारियों का टीकाकरण शेष है उनके लिए ओंकारलाल चुन्नीलाल धर्मशाला खजूरी बाजार में टीकाकरण केम्प लगाया जाएगा । जिस कर्मचारी, सेल्समेन , कमीशन सेल्स पर्सन का टीकाकरण नही हुआ है, उसे दुकानों में प्रवेश नही मिलेगा । एसोसिएशन का 100 % टीकाकरण का प्रमाण पत्र दुकानों पर लगाया जाएगा । सभी 700 दुकानों के स्टाफ को 100 फ़ीसदी की पट्टिका ( बेज) लगाना अनिवार्य किया गया है। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन की बैठक में राजबाड़ा, सुभाष चौक, गोपाल मंदिर के व्यापारियों ने सड़क पर फेरी वाले,चक्रे वाले और फुटपाथ पर लगने वाली अस्थाई दुकानों की भीड़ से होने वाली परेशानियों का मामला भी उठाया गया। इस बैठक में सचिव महेश गौर , राजेश जैन ने प्रशासन के साथ हो रही चर्चाओ को विस्तार से बताया।
बैठक में मध्य प्रदेश गारमेंट्स एसोसिएशन के सचिव आशीष निगम, संजय हबलानी ने भी अपना सहयोग देने का भरोसा दिलाया । आभार मिलन जैन ने माना ।
गारमेंट्स एसोसिएशन सभी सदस्य कारोबारियों और स्टाफ का करवाएगा 100 प्रतिशत टीकाकरण
Last Updated: June 10, 2021 " 05:04 pm"
Facebook Comments