साधु- संतों का आशीर्वाद पाकर में धन्य हुआ – सत्यनारायण पटेल
इन्दौर : गीता जयंती व गीता भवन में चल रहे गीता जयंती के महोत्सव के अवसर पर. अ.भा. काँग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने गीता-रामेश्वरम ट्रस्ट की ओर से ठंड के मौसम को देखते हुए साधु- संतों को कंबल भेंट किए। इस पुण्य कार्य के लिए तमाम साधु – संतों ने सत्यनारायण पटेल को आशीर्वाद देकर उनके प्रति मंगल कामनाएं व्यक्त की। संतों से मिले आशीर्वाद को लेकर कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सत्यनारायण पटेल ने कहा कि गीता जयंती,दत्त जयंती,पूर्णिमा के अवसर पर आप सभी का आशीर्वाद पाकर मैं धन्य हुआ। मैं व पटेल परिवार सदा से ही सनातन धर्म के प्रति पूरी आस्था और विश्वास रखता आया है। मै भी सनातनी हूं और धर्म में आस्था रखता हूं।
इस अवसर पर वरिष्ठ काग्रेस नेता रघु परमार, उमाशंकर रायकवार, समाज सेवी मदन परमालिया, विजय राठौर ,गणेश वर्मा, संजय जयंत, मिथलेश जोशी आदि उपस्थित थे।. श्री गीता – रामेश्वाम ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल ने भी सभी सन्तो को नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।ये जानकारी मदन परमालिया ने दी।