उज्जैन: कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामनेवाले प्रेमचंद गुड्डू को इसका इनाम भी मिला। बीजेपी ने घटिया से अपने घोषित प्रत्याशी अशोक मालवीय का टिकट काटकर गुड्डू को उम्मीदवार बना दिया।
इस बात की खबर जैसे ही स्थानीय भाजपाइयों को लगी वे आक्रोशित हो गए। उन्होंने बाहरी प्रत्याशी थोपे जाने का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का पुतला फूंक दिया। वे अशोक मालवीय को दुबारा प्रत्याशी बनाए जाने की मांग कर रहे थे।
बहरहाल, स्थानीय कार्यकर्ताओं की नाराजगी को देखते हुए प्रेमचंद गुड्डू को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
Facebook Comments