इन्दौर : पूर्व विधायक गोपी नेमा कोरोना वैक्सिनेशन को लेकर जन जागरण अभियान चलाकर समाज स्तर पर कैम्प लगाने और लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में छत्रीबाग स्थित माहेश्वरी स्कूल में माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष राजेश मूंगड़, मंत्री विजय लड्ढा के निर्देशन में वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ। इसी के साथ अग्रसेन भवन, स्नेह नगर पर अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, मंत्री राजेश अग्रवाल इंजीनियर के निर्देशन में वैक्सीनेशन प्रारंभ हुआ।
दोनों स्थानों पर पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा ने वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन किया, व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर गोपीकृष्ण नेमा के साथ बालकृष्ण अरोरा, पूर्व पार्षद भारतसिंह रघुवंशी औरभाजपा कार्यालय मंत्री कमल वर्मा भी उपस्थित थे।
Facebook Comments