इंदौर : प्रॉपर्टी की धोखाधडी के मामले में फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच इंदौर ने बंदी बनाया है। आरोपी ने अपने साथी आरोपियों के साथ मिलकर अवैध रूप से धार रोड स्थित सिरपुर तालाब के पास ग्रीन बेल्ट की जमीन पर कॉलोनी काटकर 28 से अधिक लोगो के साथ करोड़ों रुपयों की धोखाधड़ी की थी।
थाना द्वारकापुरी में दर्ज
धारा 420, 467, 468, 120बी,34 भादवि के अपराध में कृष्णकांत तिवारी पिता रामलखन निवासी बेल्मोंट पार्क निरंजनपुर इंदौर, नामक यह आरोपी जिला रीवा का स्थाई निवासी है। बीते तीन वर्ष से आरोपी छुपकर फरारी काट रहा था। आरोपी ने कूटरचित दस्तावेजों के सहारे अन्य आरोपी साथियों के साथ मिलकर एक करोड़ रुपए से अधिक की धोखाधड़ी की थी।
आरोपी को गिरफ्तार कर विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना द्वारकापुरी पुलिस द्वारा की जा रही है।
Facebook Comments