इंदौर : कोरोना महामारीं के चलते लगाए गए जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने घरों में रहकर 30 दिनों तक रोजे रखे और खुदा की इबादत की। शुक्रवार को ईद की खुशियां भी घरों में रहकर परिवार के बीच ही मनाई गई। घरों में नमाज अदा करने के बाद ईद की मुबारकबाद अपनों, रिश्तेदारों और परिचितों को सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई। घर- घर में सिवइयां बनाकर उसका लुत्फ उठाया गया।
शहर काजी ने की कोरोना के खात्मे की दुआ।
शहर काजी डॉ. इशरत अली ने भी कोरोना महामारीं के चलते घर में रहकर नमाज पढ़ी और सोशल मीडिया के जरिए शहर के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की। उन्होंने अल्लाह से शहर, प्रदेश, देश और विश्व से कोरोना महामारीं के खात्मे की दुआ भी मांगी।
Facebook Comments