इंदौर : चाकूबाजी व अवैध वसूली करने वाले दो आरोपियों को खजराना पुलिस ने बंदी बनाया है। घटनास्थल की तस्दीक करने के दौरान आरोपियों ने कान पड़कर माफी भी मांगी कहा, “मेहनत करके खाएंगे चाकू नहीं चलाएंगे”।
अज्ञात बदमाशों द्वारा चाकूबाजी व अवैध वसूली के लिए परेशान करने पर, फरियादी अल्ताफ द्वारा अपराध क्रमांक 928/ 24 धारा 119 296 115 (2) 351 (2) 3 (5) व फरियादी निजाम धानक ने अपराध क्रमांक 922/24 धारा 296 115 (2) 351 (2) 3 (5) धारा का थाना खजराना में पंजीकृत कराया था।
सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम सोनू उर्फ अरबाज खान उम्र 22 साल निवासी न्यू खिजराबाद इंदौर और सलमान उर्फ माडल खान उम्र 20 साल निवासी चंदन नगर इंदौर होना बताए।
दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।