वारदात में प्रयुक्त चाकू भी किया गया बरामद।
इंदौर : चाकू से प्राणघातक हमला करने वाले 02 बदमाश, पुलिस थाना हीरानगर की गिरफ्त में आए हैं। आरोपियों ने AU बैंक के पूर्व कर्मचारी (लोन रिकवरी एजेंट) को जान से मारने की नियत से उसपर चाकू से हमला कर दिया था।आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है।
ये था मामला :-
दिनांक 06/02/2025 को फरियादी आदर्श पिता ललित सोनी उम्र 24 वर्ष निवासी कल्पना नगर जिला इंदौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि करीब 1 वर्ष पहले मै ए. यू. फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में लोन रिकवरी का काम करता था, इस दौरान मै हिमांशु शर्मा उर्फ लालू के घर नंदा नगर जिला इंदौर पर लोन की किस्त लेने गया था, जिस कारण से ही हिमांशु शर्मा मुझसे नाराज होकर मेरी विरुद्ध रंजिश रखता था। आज दिनांक 06.02.2025 को जब मैं मेरी एक्टिवा से खाना लेने के लिए सांई मंदिर के पास स्कीम नंबर 113 स्थित होटल गया था। मैं अपनी एक्टिवा को होटल के सामने खड़ी कर रहा था, उसी समय हिमांशु शर्मा उर्फ लालू व सुनील मेढ़ा उनकी मोटरसाइकिल से आए। हिमांशु शर्मा मुझसे बोला कि, तू किस्त लेने हमारे घर क्यों आया था और दोनों मुझे मां – बहन की गालियां देने लगे मैंने उन्हें गालियां देने से मना किया तो हिमांशु शर्मा व सुनील मेढ़ा ने लात – घूसों से मेरे साथ मारपीट की। सुनील मेढ़ा ने अपनी पेंट में रखा चाकू निकाला तथा जान से मारने की नीयत से मुझपर हमला किया। मैंने बचाव करने की कोशिश की तो चाकू मेरे बाएं पैर की जांघ तथा पिंडली में लगा जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा। फरियादी के कथन पर हीरानगर पुलिस ने अपराध धारा 109, 3(5) B.N.S. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
इसी बीच दिनांक 12.02.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि फरियादी आदर्श से हुई चाकू बाजी के आरोपी संदिग्ध हालत में सुपर कोरिडोर रोड़ के पास खड़े है, जिस पर से गठित पुलिस टीम ने तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर दोनों आरोपियों की घेराबंदी की और उन्हें धर – दबोचा। पूछताछ में उन्होंने दिनांक 06/02/2025 को हत्या के उद्देश्य से फरियादी आदर्श को चाकू मारना कबूला। आ आरोपियों का रिमांड लिया जाकर अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।पकड़े गए आरोपियों के नाम सुनील मेढ़ा उम्र 27 साल नि. परदेशीपुरा इंदौर व हिमांशु उर्फ़ लालू शर्मा उम्र 25 साल नि. नंदा नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर होना बताए गए हैं।