चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तख्ता पलट की अटकलें सोशल मीडिया पर हो रहीं वायरल..!

  
Last Updated:  September 24, 2022 " 11:26 pm"

इंदौर : सोशल मीडिया खासकर ट्वीटर पर ये अटकलें जोरों पर हैं कि चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग का तख्तापलट कर उन्हें नजरबंद कर दिया गया है। बताया जाता है कि हाल ही में शी जब समरकंद में थे, उस दौरान उन्हें पीएलए प्रमुख के पद से भी हटा दिया गया था। वापस लौटने पर उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया, सुप्रीम कोर्ट के वकील और वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी चीन से मिल रही इन अपुष्ट खबरों को ट्वीट कर हवा दी है। हालांकि चीनी मीडिया अथवा वहां की कम्यूनिस्ट पार्टी ने इसपर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

दरअसल, इन अटकलों को बल एक चीनी यूजर द्वारा एक वीडियो ट्वीट करने से मिला है, जिसमें चीनी सेना की गाड़ियां बीजिंग की ओर बढ़ते दिखाई दे रहीं हैं। ये भी खा जा रहा है कि चीन में सारी अंतराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। ट्रेनों का आवागमन भी रोक दिया गया है।

अपुष्ट सूत्र ये भी दावा कर रहे हैं कि चीन के पूर्व राष्ट्रपति हू जिनताओ और पूर्व प्रधानमंत्री वैन जियाबाओ का हाथ इस तख्तापलट के पीछे है। शी जिनपिंग के एससीओ समिट में भाग लेने के दौरान ही उनके तख्तापलट की तैयारी हो गई थी।
बहरहाल, अटकलें जो भी लगाई जा रहीं हों पर ये तो तय माना जा रहा है कि चीन में असामान्य घटनाक्रम चल रहा है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *