इंदौर : चोरी की नीयत से घूमते हुए 02 आरोपियों को तेजाजी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के उपकरण बरामद हुए हैं।
मुखबिर सूचना पर इन आरोपियों को बडा पावर हाऊस खंडवा रोड इंदौर के पास से पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम विनोद बारेला पिता कैलाश बारेला उम्र 18 साल निवासी ग्राम कांटाफोड थाना कांटाफोड जिला देवास हा.मु. ब्लाक फैक्ट्री ग्राम माचला इंदौर और विकास कर्मा पिता जयकिशन कर्मा उम्र 18 साल निवासी ग्राम थूरिया थाना कन्नौद जिला देवास हा.मु. ब्लाक फैक्ट्री ग्राम माचला इंदौर होना बताए गए। पकड़े गए आरोपी लोटस गार्डन ,खंडवा रोड इंदौर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले थे। उनके कब्जे से एक लोहे की टामी , एक प्लायर , एक लोहे की आरी व दोपहिया वाहन क्रमांक MP 09 LE 0388 जब्त किया गया है ।
आरोपियों के विरुध्द थाना तेजाजीनगर इंदौर पर अपराध क्र 47/2022 धारा 401 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो बदमाश धराए
Last Updated: January 19, 2022 " 07:25 pm"
Facebook Comments