जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जिम्मेदारियों का किया गया आवंटन

  
Last Updated:  September 7, 2023 " 01:19 pm"

इंदौर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर व्यवस्था संबंधित कामकाजी बैठक आहूत की गई। इसके अंतर्गत यात्रा के स्वागत, साज सज्जा, भोजन एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के फलस्वरुप जनता का आशीर्वाद यात्रा को निश्चित तौर पर अधिक से अधिक प्राप्त होगा ।यात्रा में जनता एवं हितग्राहियों की सहभागिता बेहतर ढंग से हो इसको लेकर बूथ स्तर तक बैठके करके योजना तैयार कर उसे मूर्त रूप देना है। रणदिवे ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर टोली का गठन किया गया है। यात्रा का प्रभारी जवाहर मंगवानी और सह प्रभारी दिनेश वर्मा को बनाया गया है। इसके साथ ही सभी 5 विधानसभाओं में भी विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। विधानसभा क्रमांक 1 में जयदीप जैन, विधानसभा क्रमांक 2 में राजेंद्र राठौड़ 3 में डोंगर सिंह चौहान, विधानसभा क्रमांक 4 में राकेश जैन और विधानसभा क्रमांक 5 में अजीत सिंह रघुवंशी को प्रभारी बनाया गया है इसके साथ ही स्वागत प्रमुख चंदू शिंदे, दिलीप शर्मा एवं सतीश शर्मा को बनाया गया है, सभा प्रमुख सुधीर देंडगे और विजय मालानी को बनाया गया है, वहीं व्यवस्था प्रमुख भरत सिंह रघुवंशी को बनाया गया है। रूट की जिम्मेदारी संजय कटारिया एवं श्री मयूरेश पिंगले को दी गई है। यात्रा के दौरान प्रवास करने वाले वरिष्ठ नेतृत्व के आवास की जिम्मेदारी ऋषि खनूजा एवं नितिन पाण्डे को दी गई है। भोजन व्यवस्था रामदास गर्ग एवं कमल लड्डा को, मीडिया की जिम्मेदारी रितेश तिवारी, नितिन द्विवेदी,आलोक दुबे, देवकीनंदन तिवारी,जेपी मूलचंदानी व वरुण पाल को सौंपी गई है। सोशल मीडिया के लिए अतुल बनवड़ीकर एवं हर्षवर्धन बर्वे को, आईटी के लिए मलय दीक्षित, प्रशासन से संपर्क हेतु मनोहर मेहता एवं सौरभ खंडेलवाल को जिम्मेदारी दी गई है। कार्यालय सामग्री प्रमुख राजू जोशी एवं अमित शुक्ला,अतिथि प्रमुख घनश्याम काकाणी एवं संजय जारोलिया ,रात्रि विश्राम प्रमुख घनश्याम शेर एवं मनोज पाल, बाइक रैली प्रमुख सौगात मिश्रा, धीरज ठाकुर, गोविंद पंवार, रोहित चौधरी को ,मार्ग साज सज्जा की जिम्मेदारी पप्पू ठाकुर , गंगाराम यादव, भारत पारख, संजय शर्मा, वृंदा गौड़ एवं गोलू कश्यप को सौंप गई है। लाभार्थी संपर्क प्रमुख मनीष शर्मा मामा, सुरेंद्र शर्मा, वीरेंद्र व्यास को बनाया गया है। दीवार लेखन प्रमुख कैलाश यादव, विजय बिजंवा, राकेश शुक्ला, मेडिकल इंचार्ज अविनाश पटवारी को ,रिपोर्ट कार्ड वितरण प्रमुख अनिल शर्मा और मानसिंह यादव को बनाया गया है।

यात्रा जिला प्रभारी जवाहर मंगवानी ने बताया कि यात्रा 18 सितंबर को राऊ ग्रामीण में पहुंचेगी। उसके पश्चात 19 सितंबर को राऊ नगर क्षेत्र में आने वाले 8 वार्डो में जाएगी। वहां से विधानसभा क्रमांक 4 से होते हुए विधानसभा क्रमांक 1 में जाएगी और वहां पर रात्रि विश्राम होगा उसके पश्चात 20 सितंबर को यात्रा विधानसभा क्रमांक 3 से प्रारंभ होगी। फिर विधानसभा क्रमांक 5 से होते हुए विधानसभा क्रमांक 2 में जाएगी जहां रात्रि विश्राम होगा। जन आशीर्वाद यात्रा 21 सितंबर को सांवेर के लिए प्रस्थान करेगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *