जयंत भिसे ने उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी के निदेशक का ग्रहण किया पदभार

  
Last Updated:  September 2, 2021 " 01:30 am"

इंदौर : संस्कृतिकर्मी जयंत माधव भिसे ने उस्ताद अलाउद्दीन ख़ाँ संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। पर्यटन, संस्कृति और आध्यात्म मंत्री उषा ठाकुर की उपस्थिति में जयंत भिसे ने यह पद संभाला। मंत्री उषा ठाकुर ने भिसे को अंगवस्त्र भेंट कर सफल कार्यकाल और स्वस्थ जीवन की कामना की।
इस अवसर पर शास्त्रीय गायक पंडित सज्जन लाल भट्ट, पंडित किरण देशपांडे, ध्रुपद गायक पंडित विजय सप्रे, विजया पोरवाल, संचालक संस्कृति मंत्रालय आदित्य कुमार त्रिपाठी, निदेशक मराठी अकादमी उदय परांजपे, निदेशक उर्दू अकादमी नुसरत मेहदी, निदेशक साहित्य अकादमी डॉ विकास दवे, पूर्व प्रभारी निदेशक राहुल रस्तोगी सहित विभागीय अधिकारी और कलाकार उपस्थित थे।

साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं भिसे।

बता दें कि जयंत भिसे बीते कई दशकों से कला, साहित्य व संस्कृति के संवर्धन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इंदौर में संस्था सानंद न्यास के जरिए
25 वर्षों से जयंत भिसे कला और कलाकारों को प्रोत्साहन देते आ रहे हैं। सानंद न्यास अपने पांच समूहों में विभाजित चार हजार से अधिक सदस्य संख्या वाला देश का सबसे बड़ा कला प्रेमी समूह है। अबतक 1675 कार्यक्रम इस संस्था के बैनर तले हो चुके हैं। इसके अलावा लता अलंकरण, देवी अहिल्या उत्सव समारोह समिति, भारत विकास परिषद, सेवा भारती, गणेश मण्डल सहित कई अन्य संस्थाओं में भी जयंत भिसे ने अहम योगदान देते हुए साहित्यिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों में बड़ी भूमिका निभाई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *