द हेग: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने मंगलवार को कुलभूषण जाधव केस को स्थगित करने की पाकिस्तान की मांग को खारिज कर दिया।
कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की कैद में है। उसकी रिहाई का मामला आईसीजे में चल रहा है। सोमवार को भारत ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए कहा था कि कुलभूषण जाधव निर्दोष है। उसे पाकिस्तान ने बेवजह झूठे आरोप लगाकर कैद कर रखा है।
पाकिस्तान की झूठी दलील।
मंगलवार को पाक ने आईसीजे में अपना पक्ष रखा। उसने झूठी दलीलें देते हुए जाधव पर पाक में बम धमाकों की साजिश रचने और उसमें भारत के भी शामिल होने का आरोप लगाया। पाकिस्तान द्वारा एडहॉक जज को लेकर की गई आपत्ति पर आईसीजे ने कहा कि इसे दर्ज कर लिया गया है और निकट भविष्य में इसका जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने जाधव केस की सुनवाई टालने का अनुरोध किया था जिसे आईसीजे ने खारिज कर दिया। ऐसा माना जा रहा है कि कोर्ट इस मामले में मई- जून तक फैसला दे सकता है।