सोने की तस्करी में लिप्त 4 सराफा कारोबारी गिरफ्तार, पौने चार किलो सोना व एक करोड़ रुपए बरामद

  
Last Updated:  June 12, 2021 " 05:33 pm"

इंदौर : स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार रात छोटा सराफा में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कारोबारियों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 3 किलो 75 ग्राम सोना और एक करोड़ से रुपए अधिक नकदी मिली है।

सोने की बड़े पैमाने पर करते थे तस्करी।

एसपी एसटीएफ खत्री के मुताबिक एडीजी विपिन माहेश्वरी को सूचना मिली थी कि आर.बी ज्वेलर्स के संचालक रवि जैन ने लॉकडाउन के दौरान बड़े पैमाने पर सोना तस्करी की है। शुक्रवार दोपहर टीम ने उसके एरोड्रम रोड के महावीर एवेन्यू स्थित घर पर छापा मारा। वहां से आरोपी रवि, उसका भाई योगेंद्र जैन, दलाल अरविंद नीमा उर्फ गुड्डू और धीरज जैन पकड़े गए। आरोपी विदेश से सोने के बिस्कुट मंगवाकर मिलावटी बिस्कुट तैयार करते थे।

अमेरिका व बांग्लादेश के सोना तस्करों से है संपर्क।

पुलिस ने आयकर और जीएसटी विभाग को भी सूचना दे दी है। तस्करी का माल अहमदाबाद होते हुए आरोपियों तक पहुंचता था। इसके बाद ये लोग उसके नकली बिल बनाते थे। सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का संपर्क बांग्लादेश और अमेरिका के तस्करों व कारोबारियों से है।

असल सोने में करते थे मिलावट।

रवि जैन 100 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के बिस्कुट मंगवाकर गला देता था। फिर मिलावट कर नए बिस्कुट तैयार करता था। इस प्रकार उसे टैक्स और मिलावट का मुनाफा होता था। फिलहाल पुलिस चारों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक़ पूछताछ में और भी कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *