जिला न्यायालय में आयोजित शिविर में न्यायाधीशों ने भी किया रक्तदान

  
Last Updated:  June 27, 2021 " 02:40 pm"

इंदौर : मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जिला न्यायालय परिसर, इन्दौर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार पालीवाल ने किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, इन्दौर, डायरेक्टर ब्लड बैंक, अधीक्षक एम.वाय हास्पिटल के साथ समन्वय स्थापित कर जिला न्यायालय प्रांगण में सम्पन्न हुए इस रक्तदान शिविर में कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते रक्तदान के पूर्व रेपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था भी की गई थी।

जिला व सत्र न्यायाधीश ने भी किया रक्तदान।

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार पालीवाल ने सर्वप्रथम रक्तदान करतेे हुए समस्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों को रक्तदान हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वैच्छिक रक्तदान कर रहे दानदाताओं को भविष्य में भी नियमित अंतराल पर रक्तदान करते रहने का संकल्प दिलाया। इसके बाद सचिव मनीष कुमार श्रीवास्तव, न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी (सीनियर), मनीषा बसेर, सुमन श्रीवास्तव, जोगिन्दर सिंह, राजेन्द्र कुमार पाटीदार, मनीष भट्ट, कमलेश कुमार सोनी, फिरोज अख्तर, दिनेश मीणा, नेहा बंसल, प्रीतम बंसल, तारा मार्को, अजय सिंह यादव, भूपेन्द्र गोयल, भारत सिह भंवर सहित अनेक वकीलों व कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया।

119 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित।

रक्तदान शिविर में कुल 119 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के चलते और कुछ समय पूर्व तक कोरोना के अत्यधिक संक्रमण के बाद भी 119 यूनिट रक्त संग्रहण होना न्यायाधीशों, न्यायिक कर्मचारियों एवं अन्य दानदाताओं की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

रक्तदान शिविर में जिला स्थापना इंदौर के साथ ही बाह्यवर्ती न्यायालयों डाॅ. अम्बेडकर नगर एवं देपालपुर के न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण के द्वारा रक्तदान किया गया। इसके साथ ही जिला अभिभाषक संघ के कई अभिभाषक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर के पैनल अधिवक्ता व पैरालीगल वाॅलेंटियर्स द्वारा भी रक्तदान किया गया। न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष केदार रावल, प्रधान, अंजनी वाजपेयी द्वारा भी रक्तदान शिविर में सहभागिता की गई। रावल एवं उनकी टीम द्वारा न्यायालयीन कर्मचारियों को रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सपरिवार किया रक्तदान।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने सपरिवार रक्तदान किया गया, जिसमें उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना श्रीवास्तव एवं पुत्र द्वारा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही प्रथम बार रक्तदान किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सचिव/जिला न्यायाधीश मनीष कुमार श्रीवास्तव ने तमाम रक्तदाताओं, मीडिया और रक्तदाताओं के लिये रिफ्रेशमेण्ट की व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु भारतीय स्टेट बैंक शाखा- जिला न्यायालय के प्रबंधक डी.आर. वर्मा का भी आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी.एस.सैत्या, डाॅ.पी.एस. ठाकुर अधीक्षक एम.वाय. अस्पताल एवं डायरेक्टर ब्लड बैंक प्रो. डाॅ. अशोक यादव और उनकी पूरी टीम के प्रति भी आभार जताया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *