इंदौर: मप्र के नए मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने नए साल के पहले दिन पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्री मोहंती ने कहा कि कांग्रेस के वचन पत्र में किये गए वादों को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। किसान कर्ज माफी को लेकर उन्होंने कहा कि तय समय सीमा में इसपर अमल कर लिया जाएगा। सरकार का संचालन अब जिला स्तर पर होगा। जनता की समस्याओं के निराकरण की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मुख्य सचिव श्री मोहंती ने अधिकारियों को चेताया कि काम को लेकर किसी तरह की लापरवाही वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
आपको बता दें कि श्री मोहंती सख्त प्रशासक माने जाते हैं। चुनौतियों से पार पाना उन्हें बखूबी आता है। इंदौर में वे 1993 से 1996 तक कलेक्टर रह चुके हैं।
Facebook Comments