चलन से बाहर हुए नोटों को चलित नोटों में बदलने की योजना बनाते 5 आरोपी गिरफ्तार, पौने चार लाख रुपए कीमत के पुराने नोट बरामद

  
Last Updated:  May 31, 2021 " 08:23 pm"

इंदौर : पुराने बन्द हो चुके नोटों को चलित नए नोट में बदलने की योजना बना रहे पांच आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने बन्दी बना लिया है। उनके कब्जे से करीब पौने चार लाख रुपए कीमत के बन्द हो चुके 500 व 1000 के नोट बरामद किए गए है।

क्राइम ब्रांच इंदौर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना मानपुर क्षेत्र में 5 व्यक्ति मानपुर हाईवे किनारे पर बने मुंशी ढाबे के पीछे खेत मे बैठकर चलन से बाहर हो चुके पुराने 500 व 1000 के नोट वर्तमान चलित नोटों में बदलने की योजना बना रहे हैं।
उक्त सूचना पर क्राइम ब्रांच इंदौर की टीम ने मुखबिर के बताए स्थान मुंशी ढाबे के पास मानपुर जिला इन्दौर में दबिश देकर पांच संदेहियों को धर- दबोचा। पूछताछ में उन्होने अपने नाम अमृतलाल पिता रामलाल यादव उम्र 59 साल निवासी ग्राम पुनासा थाना नर्मदानगर जिला खंडवा, भूपेन्द्र पिता मोहन सिंह चौहान उम्र 38 साल निवासी ग्राम उमरदा थाना पंधाना जिला खंडवा, लोकेश पिता बद्री लाल जाट उम्र 28 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार, करण पिता पिराजी भील उम्र 38 साल ग्राम छटिया थाना तिरला जिला धार, रोहित जाट पिता रमेश जाट उम्र 20 साल निवासी ग्राम सलकनपुर थाना नालछा जिला धार होना बताया ।
आरोपियों की तलाशी लेने पर अमृतलाल के कब्जे से 1000 के 136 नोट व 500 रूपए के पुराने 80 नोट कुल 1,76,000/- (एक लाख छियत्तर हजार रूपए), भूपेन्द्र के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए), (3) लोकेश जाट के कब्जे से 1000 के 40 नोट व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए), करण के कब्जे से 1000 के 40 व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) और आरोपी रोहित के कब्जे से 1000 के 40 व 500 रूपए के पुराने 20 नोट कुल 50,000/- (पचास हजार रूपए) कुल 3 लाख 76 हजार रुपए कीमत के नोट बरामद हुए।

पांचो आर्पियों का कृत्य धारा- 5/7 THE SPECIFIED NOTE (CESSATION OF LIABILITES) ACT 2017 अन्तर्गत दण्डनीय होने से थाना क्राइम ब्रांच जिला इन्दौर पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाकर अनुसंधान किया जा रहा है । पाचों आरोपी इतनी बडी मात्रा में पुराने बंद हुए नोट कहां से लाये थे, इसके सम्बध में आगे पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *