इंदौर : गोविंद राम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान इंदौर के गणित विभाग द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम 2 और 3 जनवरी को आयोजित किया गया। “गणित: नवाचार और प्रगति का एक सेतु है” इस विषय पर आधारित यह कार्यक्रम एनसीएसटीसीएस डीएसटी भारत सरकार तथा एमपीसीएसटी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अनुदानित एवं उत्प्रेरित है।
कार्यक्रम के अतिथि प्रो. वी के गुप्ता थे। संस्थान के निदेशक प्रो. नितेश पुरोहित ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ. रचना नवलखे और संस्थान के प्राध्यापक व विद्यार्थी इस दौरान उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि प्रो. वी के गुप्ता ने वैदिक ग़णित का आज की शिक्षा पद्धति के परिप्रेक्ष्य में अनुप्रयोग एवं प्राइम नंबर थ्योरी के बारे में जानकारी साझा की। प्रो. विवेक रईच द्वारा वैदिक गणित के बीजगणितीय प्रूफ समझाए तथा उनके अनुप्रयोग द्वारा गणना करना बताया। डॉ. प्रगति जैन द्वारा रामानुजन नंबर पर आधारित मैजिक स्वायर और वेदों द्वारा आज प्रयोग में आने वाले फॉर्मूले की खोज पर व्याख्यान दिया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए गणितीय पोस्टर प्रस्तुति, रंगोली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। छात्रों को रामानुजन की जीवनी पर आधारित मूवी भी दिखाई गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य श्रीनिवास रामानुजन के गणित विषय में योगदान को समझना तथा विभिन्न क्षेत्रों में गणित के माध्यम से नवाचार व अन्वेषण को बढ़ावा देना था।