दो अन्य आरोपियों की तलाश में की जा रही छापेमारी।
भोपाल : माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर टेलीग्राम पर लीक होने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।ये आरोपी खंडवा और रायसेन के बताए गए हैं। कुल चार आरोपियों की पुलिस ने इस मामले में पहचान की है। दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
रायसेन से पकड़े गए आरोपी का नाम कौशिक दुबे बताया गया है। पुलिस ने शेष आरोपियों की तलाश में तीन जिलों में छापेमारी की है।
अभी तक साढ़े तीन लाख रुपए की ठगी की।
पुलिस के मुताबिक आरोपी एक छात्र से 600 रूपए लेते थे। अभी तक आरोपी, छात्रों से साढ़े तीन लाख रुपए ठग चुके हैं।
बता दें कि टेलीग्राम से 36 हजार से ज्यादा स्टूडेंट जुड़े हुए हैं।टेलीग्राम से जो पेपर बेचे गए वो मॉडल पेपर थे। आरोपी क्यू आर कोड के जरिए छात्रों से पैसे वसूलते थे। पुलिस ने टेलीग्राम के संचालकों से संपर्क कर सभी फर्जी ग्रुप बैन करने को कहा है।
गिरोह के शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद और भी खुलासे होने की बात पुलिस ने कही है।