ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये इंदौर नगर निगम को सस्टेनेबिलिटी क्रूसेडर अवार्ड से नवाजा

  
Last Updated:  December 24, 2024 " 12:24 am"

इंदौर : शहर में स्वच्छता ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत किये जा रहे कार्यों के लिए इंदौर नगर निगम को प्रतिष्ठित “सस्टेनेबिलिटी क्रूसेडर अवॉर्ड 2024” प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार “ग्रीन गवर्नेंस” श्रेणी में जे.पी.श्रॉफ फाउंडेशन द्वारा प्रदान किया गया। इंदौर नगर निगम के आयुक्त शिवम वर्मा, आईएएस की ओर से उपायुक्त शैलेश अवस्थी ने पुणे के ग्रैंड शेरेटन होटल में आयोजित इस भव्य समारोह में यह सम्मान प्राप्त किया।

यह पुरस्कार इंदौर की स्वच्छता, अपशिष्ट प्रबंधन और स्थिरता (वेस्ट मैनेजमेंट सस्टेनेबिलिटी) के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की मान्यता स्वरूप दिया गया। मुख्य अतिथि नारायण मूर्ति की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विशेषज्ञ और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

जूरी चेयरमैन डॉ. आर. ए. माशेलकर ने इस अवसर पर कहा, “इंदौर नगर निगम ने सतत विकास और स्वच्छता के क्षेत्र में जो प्रयास किए हैं, वे पूरे देश के लिए अनुकरणीय हैं। यह पुरस्कार उनके समर्पण और कार्यशैली की सराहना है।”

पुरस्कार जूरी में अन्य प्रमुख सदस्यों में प्रदीप भार्गव (चेयरमैन, MECF), आशीष गायकवाड़ (एमडी, हनीवेल), और डॉ. गणेश नटराजन (चेयरमैन, 5F वर्ल्ड) शामिल थे।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा, “यह सम्मान इंदौर नगर निगम के हर कर्मचारी और नागरिक की मेहनत व समर्पण का परिणाम है। यह हमें भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।”

कार्यक्रम में इंदौर की हरित पहल, स्मार्ट सिटी विकास, और स्वच्छता मॉडल को व्यापक रूप से सराहा गया। यह पुरस्कार इंदौर के नागरिकों और प्रशासन की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसने शहर को स्वच्छता और सतत विकास के नए मापदंड स्थापित करने में सक्षम बनाया।

इंदौर नगर निगम का यह प्रयास अन्य शहरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और यह प्रमाणित करता है कि सतत विकास और हरित पहल के साथ शहरों को स्मार्ट और स्वच्छ बनाया जा सकता है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *