पेट्रोल पंप को लूटने की बना रहे थे योजना।
आरोपियो के कब्जे से 04 धारदार चाकू, लोहे की रॉड, मिर्च पाऊडर के साथ अन्य सामग्री बरामद।
इंदौर : थाना प्रभारी थाना हीरानगर दिलीप कुमार पुरी एवं उनकी टीम ने डकैती की योजना बनाते कुख्यात 05 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु की जा रही कार्रवाई के दौरान पुलिस थाना हीरा नगर को दिनांक 15.01.2023 की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एम.आर.10 चौराहे के पास कुछ लोग बैठकर चाकू, लोहे की रॉड एवं अन्य सामग्री के साथ पेट्रोल पंप को लूटने की बात कर रहे हैं। सूचना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया गया । टीमों ने घेराबंदी कर 05 संदिग्धों को धर – दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आशू उर्फ अश्विन ठाकुर नि. सत्यम विहार इंदौर, शुभम रघुवंशी नि. बजरंग नगर इन्दौर, अजय उर्फ अज्जू जोगी नि.ईश्वर नगर इन्दौर, पवन सिंह अंगदेले नि. रविदास नगर इन्दौर, सुमित अहिरवार नि. ईश्वर नगर इन्दौर होना बताया। आरोपियों ने कबूला कि वो क्षेत्र के ही पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे।
पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 04 धारदार चाकू, लोहे की रॉड, मिर्च पाऊडर के साथ अन्य सामग्री बरामद कर विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उक्त आरोपियो के विरुद्ध अपराध धारा 399, 402, भादवि तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी आदतन अपराधी किस्म के होने के बारे में पता चला है जिसके बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है।