डीजीपी मकवाना ने की इंदौर कमिश्नरेट और संभाग के जिलों में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा

  
Last Updated:  June 30, 2025 " 12:59 am"

संभाग के सभी जिलों की पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं कार्यप्रणाली की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन इंदौर की जनता को मिलें इसके लिये प्रयासरत् रहने पर दिया जोर।

इंदौर : रविवार, 29 जून 2025 को इंदौर प्रवास पर आए मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना ने इंदौर संभाग के सभी जिलों की पुलिस की कार्यप्रणाली और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु संभाग के पुलिस अधिकारियों की बैठक पुलिस आयुक्त कार्यालय इंदौर के सभागार में आहुत की।

बैठक में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर संतोष कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज (ग्रामीण) अनुराग, अति. पुलिस आयुक्त (का./व्य.) नगरीय इंदौर अमित सिंह, अति. पुलिस आयुक्त (अपराध/मुख्यालय) नगरीय इंदौर मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर रेंज (ग्रामीण) निमिष अग्रवाल, उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन सिद्धार्थ बहुगुणा, सहित नगरीय इंदौर में पदस्थ सभी पुलिस उपायुक्त, इंदौर संभाग के सभी जिलों- इंदौर(ग्रामीण), धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, खंडवा, बड़वानी, बुरहानपुर के पुलिस अधीक्षक व अन्य राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहें।

इस दौरान डीजीपी कैलाश मकवाना ने इंदौर पुलिस कमिश्नरेट सहित सभी जिलों द्वारा अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था, माफियाओं एवं संगठित अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई, महिला अपराधों पर अंकुश एवं उनकी सुरक्षा तथा बेहतर पुलिसिंग को लेकर किये जा रहे कार्यो की विस्तृत रूप से समीक्षा की और कमियों को दूर कर जनता में पुलिस की विश्वसनीयता और साख को पुख्ता बनाने के निर्देश दिए।

डीजीपी मकवाना ने कहा कि बेहतर पुलिसिंग की सभी प्राथमिकताओं पर इंदौर संभाग के सभी जिले एवं पुलिस कमिश्नरेट इंदौर खरा उतर रहे हैं। सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण पूरी मेहनत व लगन से कार्य कर रहे हैं। पुलिस की कार्यप्रणाली को और बेहतर करने की दिशा में पुलिस द्वार कई नवाचार भी किये जा रहे हैं, जिसकें अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बढ़ते साइबर अपराधों, अवैध मादक पदार्थों और नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने हेतु जो कार्रवाई की जा रही है, वह संतोष जनक है लेकिन हमें वैधानिक कार्रवाई के साथ-साथ सामुदायिक पुलिसिंग के तहत समाज को भी इससे जोड़कर इस पर नियंत्रण हेतु कार्य करने की आवश्यकता है। इसे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से और बेहतर करने का प्रयास करें।

उन्होंनें संभाग के सभी जिलों की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी इसी प्रकार पूर्ण रूप से कर्तव्यनिष्ठ एवं तत्पर रहते हुए जनता के हित में बेहतर कार्य करते हुए – एक पारदर्शी, स्वच्छ एवं जनोन्मुखी पुलिस प्रशासन जनता को मिलें इसके लिये हमेशा प्रयासरत् रहें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *