करियर डेस्क।क्या आप को कम्प्यूटर चलाने का शौक है ? क्या आपको लगता है कि आप क्रिएटिव हैं ? यदि ऐसा है तो वेब डिजाइनिंग की फील्ड आपके लिए परफेक्ट है। मात्र 6 माह के कोर्स से आप घर से ही वेब डिजाइनिंग का काम शुरू कर सकते हैं। फुल टाइम के साथ पार्ट टाइम जॉब का भी इसमें मौका है। एसईओ वैली (मुंबई) के सीईओ मोहम्मद शबीर बता रहे हैं कि कैसे वेब डिजाइनर बनकर बेहतर करियर बनाया जा सकता है।
फील्ड में आना है तो इन बातों पर खुद को परखें
> आप में क्रिएटिविटी है? यानि आप अच्छी पेंटिंग कर लेते हैं ? कलर कॉम्बीनेशन की आपको बेहतर समझ है ?
> कम्प्यूटर में आपको इंट्रेस्ट है? कम्प्यूटर के साथ टाइम बिताने में मजा आता है।
> आप में क्रिएटिविटी है? यानि आप अच्छी पेंटिंग कर लेते हैं ? कलर कॉम्बीनेशन की आपको बेहतर समझ है ?
> कम्प्यूटर में आपको इंट्रेस्ट है? कम्प्यूटर के साथ टाइम बिताने में मजा आता है।
फील्ड में आने के लिए क्या जरूरी
> वेब डिजाइनर बनने के लिए किसी स्पेशिफिक एजुकेशनल बैकग्राउंड की जरूरत नहीं। लेकिन वेब डिजाइनिंग से रिलेटेड स्किल्स का नॉलेज होना चाहिए।
> 12वीं के बाद भी स्टूडेंट्स चाहें तो वेब डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते
> 12वीं के बाद भी स्टूडेंट्स चाहें तो वेब डिजाइनिंग में अपना करियर बना सकते
Facebook Comments