डॉ. डेविश जैन की नई पुस्तक गोल्डन इनसाइट्स : एंटरप्राइजिंग आइडियाज एंड इनोवेशन का विमोचन

  
Last Updated:  July 29, 2024 " 01:10 pm"

इंदौर : प्रेस्टीज ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री डॉ. नेमनाथ जैन ने प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन तथा प्रेस्टीज यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ डेविश जैन के 67वें जन्मदिवस पर रविवार को उनकी नवीनतम पुस्तक गोल्डन इनसाइट्स: एंटरप्राइसिंग आइडियाज एंड इनोवेशन'' का अनावरण शहर के प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में किया।इस अवसर पर प्रेस्टीज शिक्षण समूह के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र, फैकल्टीज तथा डायरेक्टर्स उपस्थित थे।गोल्डन इनसाइट्स: एंटरप्राइसिंग आइडियाज एंड इनोवेशन”, डॉ डेविश जैन द्वारा लिखी गई चौथी पुस्तक है। इससे पूर्व डॉ जैन गोल्डन इनसाइट्स एंटरप्राइसिंग सोयाबीन',गोल्डन इनसाइट्स एंटरप्राइसिंग नॉलेज’ तथा `गोल्डन इनसाइट्स एंटरप्राइसिंग लाइफ’  के नाम से तीन पुस्तकें लिख चुके हैं। उन्होंने इन पुस्तको के जरिए सोयाबीन, विभिन्न शैक्षणिक, आर्थिक एवं अन्य मुद्दों पर अपने ज्ञान के साथ जीवन के विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभवों एवं विचारों को साझा किया है। 

विचारों और नवाचारों की परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में है यह पुस्तक ।

नवीन पुस्तक के अनावरण समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ. जैन ने कहा कि उनकी पुस्तक “गोल्डन इनसाइट्स: एंटरप्राइसिंग आइडियाज एंड इनोवेशन” उनकी यात्रा, विचारों और नवाचार की परिवर्तनकारी शक्ति के बारे में है। उन्होंने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि विचार कैसे जीवन में आते हैं, उनका पोषण कैसे होता है और वे हमारी दुनिया को कैसे बदल सकते हैं। पहला भाग इस बात पर केंद्रित है कि विचार कहां से आते हैं और हम रचनात्मकता को कैसे बढ़ावा दे सकते हैं, जबकि दूसरा भाग नवाचार की शक्ति पर केंद्रित है।डॉ. जैन ने कहा कि पुस्तक के माध्यम से उन्होंने विचारों की उत्पत्ति का पता लगाया है, इस रहस्य को उजागर किया है कि वे कैसे पोषित होते हैं। उन उपकरणों और तकनीकों पर चर्चा की है जो रचनात्मकता और विचारशीलता को बढ़ावा दे सकते हैं तथा पाठकों को अंतहीन क्षितिज का पता लगाने के लिए व्यावहारिक रणनीतियाँ प्रदान कर सकते हैं।

पुस्तक अनावरण समारोह में प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के वाइस चेयरमेन डिपिन जैन, मोनिका जैन, पीईफ डायरेक्टर्स हिमांशु जैन, केतन जैन, सुनीता जैन, शिखा जैन,अभिषेक बर्डिया,वीरेंद्र जैन,रमेश जैन, पीआईएमआर के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. एस.भाकर, पीआइइएमआर के सीनियर डायरेक्टर डॉ.मनोज कुमार देशपांडे, पीआइएमआर यूजी के डायरेक्टर कर्नल डॉ एस रमन अय्यर, पीआईएमआर डिपार्टमेंट ऑफ़ लॉ के के डायरेक्टर डॉ. रवि गोराने, एआईसी-प्रेस्टीज इंस्पायर फाउंडेशन के सीईओ, डॉ.संजीव पाटनी, पीआईएमआर देवास के डायरेक्टर डॉ.आर के जैन, डॉ. राजीव रघुवंशी, डॉ. दीपक जारोलिया एवं अन्य फैकल्टीज ने भी डॉ.डेविश जैन के जीवन, उनके नेतृत्व, लगनशीलता, उनकी सहजता, उनके कृतित्व, प्रेस्टीज शिक्षण समूह को देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों ले जाने की उनकी जिजीविषा पर अपने विचार साझा करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर डॉ. जैन द्वारा प्रेस्टीज लिटरेसी मिशन के तहत मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब छात्र, छात्राओं को मुफ्त शिक्षण सामग्री का वितरण किया।समारोह में प्रेस्टीज पब्लिक स्कुल के छात्र, छात्राओं द्वारा मनभावन नृत्य, संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *