इंदौर : मध्यप्रदेश प्रेस क्लब भोपाल के 30 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार 25 अप्रैल को किया जा रहा है। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल ) में शाम 6 बजे होने वाले इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल मन्गुभाई पटेल होंगे। महामंडलेश्वर जूना अखाड़ा धर्मेंद्र पुरीजी महाराज के सान्निध्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
डॉ. डेविश जैन सहित इन विभूतियों का होगा सम्मान।
समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की चुनिंदा हस्तियों को मध्यप्रदेश रत्न अलंकरण से नवाजा जाएगा। इनमें प्रेस्टीज एजुकेशन फाउंडेशन के चैयरमेन डॉ. डेविश जैन, इंदौर, वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता, इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेश भदौरिया, रंगमंच कलाकार लोकेंद्र त्रिवेदी, एयर मार्शल प्रदीप पद्माकर बापट, मॉलवा इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट इंदौर की डायरेक्टर हरनित कौर राणा, फ़िल्म निर्माता और पटकथा लेखक रूमी जाफरी, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर सक्सेना और कत्थक नृत्यांगना टीना देवले तांबे, मुम्बई शामिल हैं।