नई दिल्ली : ताइवान में बीते 24 घंटे में आए तीन बड़े भूकंपों ने भारी तबाही मचाई है। कई बहुमंजिला इमारतें धराशाई हो गई, ट्रेनें पलटी खा गई। पुल – पुलियाएं ढह गई और सड़कें टूट गई हैं। पानी और बिजली की सप्लाई भी ठप हो गई है। इस बीच जापान ने सुनामी का अलर्ट भी जारी किया है।
6.4 से 7.2 तीव्रता का था भूकंप।
बताया जाता है कि ताइवान के दक्षिण-पूर्वी इलाके में स्थित ताइतुंग काउंटी में भूकंपों का केंद्रबिंदु रहा। शनिवार को इसी इलाके में 6.4 तीव्रता का भूकंप आया था। फिर रविवार सुबह 6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद इसी जगह पर दोपहर में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सतह से 10 किलोमीटर जमीन के अंदर था। इसके अलावा 40 से ज्यादा झटके भी महसूस किए गए।
सड़क, पुल, इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।हताहतों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। यूएस पैसिफिक सुनामी वॉर्निंग सेंटर और जापान ने इन भूकंपों के बाद ताइवान में सुनामी का अलर्ट जारी किया है।