ताले तोड़कर चोरी की योजना बनाते 6 आरोपी गिरफ्तार, 29 मोबाइल जब्त

  
Last Updated:  August 19, 2020 " 04:50 pm"

इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति खजराना थाना क्षेत्र में चोरी करने की योजना बना रहे हैं। उनके पास चोरी करने के लिए शटर व ताले तोड़ने में प्रयोग होने वाले औजार भी हैं। पूर्व में चोरी किया हुआ कुछ सामान भी उनके पास है जिसे वे कहीं छुपाने की चर्चा कर रहे हैं।
इस सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर दबिश दी। वहां से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम 1.दीपक पिता ज्ञानचन्द्र मोए उम्र 19 वर्ष निवासी राहुल गांधी नगर, 2. महेश पिता श्रवण सिंह चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी बाणगंगा, 3. दीपक पिता संजय रामचंदानी सिंधी उम्र 20 वर्ष निवासी 307 ओम हाईटस एरेाड्रम, 4. लोकेश पिता राकेश कुमायूं उम्र 18 वर्ष निवासी 252 कुम्हारखाड़ी बाणगंगा, 5. आकाश उर्फ भोला पिता राधेश्याम विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी 348 कृष्णबाग एयरपोर्ट रोड और 6. पुष्पेन्द्र पिता दामोदर लोधी, उम्र 25 वर्ष निवासी जयनगर पीथमपुर जिला धार स्थायी पता तेंदुखेड़ा जिला दमोह का होना बताए।

29 मोबाइल किए गए जब्त।

आरोपियों के कब्जे से पेंचकस, रस्सी, नट बोल्ट खोलने का रिंच पाना, लोहे की टॉमी, चाबियों का गुच्छा, लोहा काटने की आरी, ब्लेड तथा 29 मोबाइल फोन कुल मश्रूका कीमत करीब 02 लाख रूपये बरामद हुए।

आरोपियों ने वहां चोरी की वारदात करने और पूर्व में चोरी किया हुआ मश्रूका छुपाने की नीयत से एकत्रित होना बताया। सभी 6 आरोपियों को खजराना थाने में अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
आरोपियों से बरामद मोबाइल उन्होंनें कनाड़िया, खजराना, लसूड़िया आदि थाना क्षेत्रों में राहगीरों से छीनना, तथा चोरी करना बताया। आरोपीगण दीपक मोए, दीपक सिंधी तथा पुष्पेन्द्र लोधी के पूर्व के चोरी आदि संपत्ति संबंधी अपराधों के आपराधिक रिकार्ड भी पता चले हैं। आरोपीगण नशा करने के आदी हैं तथा 02 अन्य आरोपियों के साथ चोरी की वारदातें करना बताया जिनके नाम ऋषभ यादव व लक्की बुन्देला जो पूर्व से क्रमशः थाना लसूड़िया और बाणगंगा की कार्रवाई में जेल में निरूद्ध किये गए हैं।

आरोपियों से थाना खजराना में दर्ज मोबाइल चोरी के 02 प्रकरणों में पूछताछ में कुछ सुराग मिले हैं जिनका खुलासा होने की संभावना है। इसी प्रकार मोबाइल चोरी व गुम के संदंर्भ में सिटीजन कॉप पर दर्ज 02 शिकायतों के मोबाइल बरामद किये जा चुके है शेष माोबाइल चोरी की घटनाओं के संबंध में पुलिस टीम द्वारा तस्दीक की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *