इंदौर: बसंत पंचमी पर मंगलवारको तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में विद्या एवं ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना पूर्ण धार्मिक निष्ठा एवं वैदिक पद्धति से विद्वान् पंडितों की अगुवाई में शुभ मुहूर्त में संपन्न हुई। पूजा से पूर्व माँ सरस्वती का अभिषेक किया गया इस मौके पर सरस्वती महायज्ञ यज्ञ का आयोजन भी किया गया।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने समाज, कुटुंब, देश एवं विश्व कल्याण के साथ देश को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की कामना के साथ यज्ञ में आहुतियाँ दी। यज्ञ के बाद महाआरती की गई, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए भक्तों ने भाग लिया।महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण का दौर जो देर रात तक अनवरत चलता रहा।
तुलसी सरस्वती सोशल वेलफेयर सोसायटी श्री के के झा,राजेश तोमर, संजय यादव, भगवान् झा,शिवबहादुर सिंह, विवेक शर्मा नेबताया की बसंत पंचमी के मौके पर सुबह से ही तुलसी नगर स्थित सरस्वती मंदिर में शहरभर श्रद्धालु दर्शन- पूजन के लिए पहुंचते रहे। कोरोना संक्रमण के चलते मास्क और दो गज की दूरी का पालन करवाया गया। बड़े – बुजुर्गों के साथ बड़ी संख्या में युवा भी मां शारदा का दर्शन लाभ लेने पहुंचे।उन्होंने अपनी मनोकामना की पूर्ति की कामना भी की। कई अभिभावकों ने स्लेट चॉक के जरिए छोटे बच्चों के ज्ञानार्जन का शुभारंभ भी मां शारदा के समक्ष किया। इस अवसर पर महिलाओं की भजन मंडलियों ने मां सरस्वती की आराधना में सुरीले भजन भी पेश किए। द्वारा माँ सरस्वती एवं जगदम्बे की आराधना में भजनों की प्रस्तुतियां दी गई।बसंत पंचमी पर सरस्वती मन्दिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी, वहीं गर्भगृह में फूल बंगला सजाया गया था।
तुलसी नगर सरस्वती मन्दिर में बसंत पंचमी पर दर्शन- पूजन के लिए पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु
Last Updated: February 16, 2021 " 11:19 pm"
Facebook Comments