तेजाजी नगर पुलिस ने दो शातिर नकबजनों को बन्दी बनाया है। आरोपी ताले की चाबी बनाने की आड़ में रैकी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों से थाना तेजाजीनगर की 03 तथा थाना कनाडिया की 01 चोरी सहित कुल 4 चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है।
आरोपियों के नाम नानक पिता धरमसिंह जाति सिकलीगर उम्र 22 साल और शेरसिंह उर्फ कालिया पिता तारासिंह निवासी आकाश नगर थाना द्वारकापुरी इंदौर बताए गए हैं। उन्हें रिमांड पर लेकर चोरी की अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की करने की बात पुलिस ने की है।
Facebook Comments