खरगौन : रामनवमी के जुलूस पर पथराव आगजनी और भडकी हिंसा के दौरान लोक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान को लेकर राज्य सरकार द्वारा गठित ट्रिब्यूनल का दो सदस्यीय दल खरगोन पहुंचा। दल ने हिंसाग्रस्त क्षेत्रो में पीड़ितों को हुए नुकसान का जायजा लिया। सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश वा ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार मिश्रा और शासन के सेवानिवृत्त सचिव प्रभात पाराशर के रूप में दो सदस्यीय दल का गठन सरकार ने किया है। तालाब चौक, संजयनगर क्षेत्र और भाटवाडी का दौरा करके दल ने नुकसानी का जायजा लिया और दंगा पीडितो से चर्चा की।
इस दौरान मीडिया से चर्चा में
ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश डॉ शिवकुमार मिश्रा ने कहा कि नुकसान किसने किया है ये जाॅच के बाद का विषय है। हम नुकसान की क्षतिपूर्ति का आकलन करने के साथ आपत्तियों का निराकरण भी करेगे। इधर शासन के सेवानिवृत्त सचिव प्रभात पाराशर का कहना था की सरकार ने जो उत्तरदायित्व दिया है, नियम प्रक्रिया के अन्तर्गत नूकसानी का आकलन करेगे। 5 दिन तक यही रहेगे। पीडितो की व्यक्तिगत सुनवाई भी करेगे। दल के साथ कलेक्टर अनुग्रहा पी, प्रभारी एसपी रोहित काशवानी, आईपीएस अंकित जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
दंगों में नुकसानी का आकलन करने खरगौन पहुंचा दल, पीड़ितों से की चर्चा
Last Updated: April 27, 2022 " 12:25 pm"
Facebook Comments