दलितों, वंचितों को उनका अधिकार दिलाने का काम कर रही कांग्रेस..

  
Last Updated:  January 28, 2025 " 12:20 am"

गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी..

कांग्रेस की महू रैली में बोले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे।

इंदौर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महू में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए कहा, बाबा साहब अंबेडकर, महात्मा गांधी और नेहरू जैसा बनकर संविधान की रक्षा करने के लिए देश की जनता आगे आए। यह रैली संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है। उन्होंने कहा कि महू की धरती में बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म हुआ था जिन्होंने देश में दलितों और वंचितों को उनके अधिकार दिलाने का काम किया। कांग्रेस भी यही अलख जगाने आई है। अगर हम सब मिलकर हमारे महापुरुषों के आदर्शों पर चलेंगे तो बीजेपी की सत्ता हिल जाएगी। इस मौके पर उन्होंने डॉ. अंबेडकर के एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उनकी हार के पीछे सावरकर और डांगे का हाथ था। खड़गे ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इन्हें सबक सिखाना होगा। बाबा साहब अंबेडकर वह व्यक्ति हैं जिन्होंने दलितों और पिछड़ों को उनका हक दिलाने की पूरी कोशिश की। अगर एक व्यक्ति यह सब कर सकता है तो हम सब मिलकर अंबेडकर क्यों नहीं बन सकते? अगर ऐसा होता है तो बीजेपी की सत्ता पूरी तरह हिल जाएगी।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुये उन्होंने कहा कि यह यात्रा उन्होंने लोगों को जोड़ने के लिए और संविधान को बचाने के लिए की है। उन्होंने भारत के इतिहास में पिछड़ों और दलितों के कल्याण को लेकर बाबा साहब अंबेडकर और जवाहरलाल नेहरू द्वारा किए गए प्रयासों का भी जिक्र किया।खरगे ने कहा, भीमराव अंबेडकर ने हमेशा समाज में समानता लाने का प्रयास किया। इसके लिए कई कानून भी बनाए। ऐसा करने में उनकी मदद महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू ने की। यही कारण था कि बाबा साहब अंबेडकर संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष बन सके और देश को ये संविधान दिया। खरगे ने कहा कि आप एक नहीं होंगे तो आपको मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा, आपको घोड़ी पर बारात ले जाने के लिए अनुमति नहीं होगी। उन्होंने मध्यप्रदेश के सीधी में हुए पेशाब कांड का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी नेताओं के महाकुंभ स्नान पर तंज कसा उन्होंने कहा कि ‘गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी’ बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा, वो कहते हैं हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग मत ढूंढ़ो लेकिन लोगों को ऐसा करने के लिए उकसाते रहते हैं। धर्म के नाम पर आडम्बर रचकर जनता को मूल मुद्दों से भटकाकर भ्रमित करते हैं। खरगे ने कहा कि मैं किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता, उन्होंने कहा, आरएसएस-बीजेपी देशद्रोही हैं। गरीबी-बेरोजगारी से मुक्ति चाहिए तो संविधान की रक्षा करें।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *