इंदौर : ड्यूटी के दौरान पुलिस जवानों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का खतरा बना रहता है। जनता की सुरक्षा के लिए डटे जवानों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए महामंडलेश्वर दादू महाराज एवं संस्थान के शिष्यों द्वारा चाणक्यपुरी चौराहे पर तैनात प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों और जवानों को काढ़ा, मास्क व ग्लव्ज का वितरण किया। गुरुजी ने बताया यह सेवा निरंतर चलती रहेगी ।
इस मौके पर एसडीएम प्रतुल सिन्हा, सीएसपी बी. पी. एस. परिहार, अन्नपूर्णा टीआई गोपाल परमार, द्वारकापुरी टीआई सतीश द्विवेदी, तहसीलदार एम एस गौड़, नगर सुरक्षा समिति के हरभजन सिंह सहित अनेक सदस्यों व जवानों को अपने हाथों से गुरुजी ने काढ़ा वितरण किया। काढ़े के साथ पानी की बोतलें भी दी गई।
संस्थान के विशाल शर्मा, राहुल बुंदेला, नवीन मंडलोई, संजय रावल व माधव इंदौरी इस सेवा कार्य में हाथ बंटा रहे हैं।
योगेश वैद्य, विजय अंबेकर,पंकज सोनी,आशीष साहू,नितिन सिसौदिया सामग्री प्रदान कर सहयोग कर रहे हैं।
बता दें कि दादू महाराज संस्थान द्वारा विगत कई दिनों से बायपास पर भी प्रवासी नागरिकों को भोजन सामग्री, शीतल जल की बोतलें, चप्पल, मास्क, बिस्कुट, चॉकलेट आदि का वितरण किया जा रहा है।