सांसद शंकर लालवानी ने दिव्यांगों को ट्रायसिकल, व्हील चेयर एवं ज़रुरी उपकरण भेंट किए।
दिव्यांगों के बीच भावुक नज़र आए सांसद लालवानी।
इंदौर : शुक्रवार शाम सांसद शंकर लालवानी के कार्यालय पर भावुक कर देने वाले क्षण थे। ये अवसर था दिव्यांगों के लिए ट्रायसिकल, व्हील चेयर एवं ज़रुरी उपकरण वितरण का। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना जन्मदिन सेवा कार्य और पौधरोपण कर मनाने का आह्वान किया था, इसके चलते सांसद शंकर लालवानी ने दिव्यांगों के जीवन को आसान करने के लिए उन्हें ज़रुरी उपकरण भेंट किए।
सांसद लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सेवा के आह्वान पर दिव्यांगों का जीवन बेहतर करने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया । सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत को धन्यवाद दिया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दिव्यांगों की सेवा के लिए सदैव तैयार है।
कार्यक्रम में बैटरीयुक्त ट्रायसिकल, साधारण ट्रायसिकल, व्हील चेयर, दॄष्टिबाधित बच्चों को पढ़ाई में मदद के लिए डेज़ी प्लेयर, मानसिक रूप से कमज़ोर बच्चों को एमआर किट समेत कई उपकरण बांटे गए।
कार्यक्रम में जॉइंट डायरेक्टर सुचिता बेग भी उपस्थित थीं। संचालन लिली डावर ने किया। इस अवसर पर सोना कस्तूरी, मुद्रा शास्त्री, एकता मेहता, मीनू शर्मा, ज्योति पंडित, विशाल गिदवानी, कमल गोस्वामी, सतीश शर्मा, पवन शर्मा, कमल आहुजा, गोलू हार्डिया, पंकज फतेहचंदानी, आशीष पटवारी, कपिल जैन भी उपस्थित थे।