इंदौर : दुकान मे चोरी करनें वालें 03 आरोपियों को सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बन्दी बनाया है। आरोपियों के कब्जें से 60 पेटी क्राकरी का सामान बरामद किया गया है।
हुलिए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़े गए आरोपियों के नाम शैलेष पिता दुर्योधन इंगले उम्र 20 साल निवासी बुद्ध नगर, पुरूषोत्तम पिता मनोहर मोरे उम्र 20 साल निवासी 92 बुद्ध नगर और जगदीश पिता सीताराम जोशी उम्र 57 साल निवासी 237/4 नेहरू नगर इन्दौर बताया गया है। पूछताछ करनें पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया।
Facebook Comments