देवी अहिल्याबाई के 300 वे जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में लगाई गई डॉक टिकट प्रदर्शनी

  
Last Updated:  January 29, 2025 " 01:06 am"

मंत्री सिलावट और सांसद लालवानी की विशेष उपस्थिति में डाक प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ।

इंदौर : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के मुख्य आतिथ्य में गांधी हाल इंदौर में डाक प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया गया। भारतीय डाक विभाग के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, पद्मश्री डॉ. जनक पलटा मगिलिगन एवं पोस्टमास्टर जनरल प्रीती अग्रवाल मौजूद थीं। देवी अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर गांधी हाल में यह विशेष डाक प्रदर्शनी लगायी गई है। इस अवसर पर पिक्टोरिअल कैंसलेशन एवं देवी अहिल्याबाई से सम्बंधित स्मारकों पर पोस्टकार्ड श्रृंखला का अनावरण भी किया गया।
मंत्री तुलसीराम सिलावट ने इस मौके पर सम्बोधित करते हुए कहा कि माता अहिल्याबाई ने देश के विकास में अहम योगदान दिया था उनके 300 वे जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में अहिल्याबाई से सम्बंधित स्मारकों पर पोस्टकार्ड श्रृंखला का अनावरण, कृष्णपुरा छत्री पर पिक्टोरिअल कैंसलेशन का अनावरण एवं होल्कर स्टेट एवं उनके इतिहास पर जारी डाक टिकट का प्रदर्शन करना डाक विभाग का अनूठा प्रयास है।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि पुण्यश्लोक देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती का वर्ष चल रहा है। उन्होंने भारत की समरसता के लिए काम किया है। उनका जीवन भारतीय इतिहास का एक स्वर्णिम पर्व है उनकी जयंती के अवसर पर डाक विभाग द्वारा किया गया कार्य बहुत सराहनीय एवं प्रशंसनीय है।
डॉ. जनक पलटा मगिलिगन ने अपने संबोधन में डाक विभाग द्वारा देवी अहिल्याबाई से सम्बंधित स्मारकों पर पोस्टकार्ड श्रृंखला का अनावरण एवं होलकर स्टेट पर जारी डाक टिकटों की प्रदर्शनी की प्रशंसा एवं सराहना की। पोस्टमास्टर जनरल इंदौर प्रीती अग्रवाल ने कहा कि देवी अहिल्याबाई कर्तव्य, सादगी, धर्म के प्रति समर्पण, प्रशासनिक कुशलता, दूर दृष्टि एवं उज्जवल चारित्र्य का अद्वितीय आदर्श थी। उन्होंने बताया कि माता अहिल्या एवं होलकर स्टेट पर आधारित यह प्रदर्शनी 28 और 29 जनवरी 2025 को गाँधी हाल में अवलोकनार्थ खुली रहेगी। इसमें अनेक फिलाटेलिस्टों द्वारा देवी अहिल्या बाई एवं होल्कर वंश से सम्बंधित ब्रिटिश काल में जारी एवं भारत की आज़ादी के बाद जारी हुए दुर्लभ, राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी डाक टिकटों का दुर्लभ संग्रह प्रदर्शित किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान कई वरिष्ठ फिलाटेलिस्टों को सम्मानित भी किया गया। डाक टिकिट प्रदर्शनी आयोजन में स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए क्विज, निबंध लेखन एवं डाक टिकट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। यह प्रदर्शनी दर्शकों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक नि:शुल्क रहेगी।
इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर इंदौर नगर संभाग शिवांसु कुमार, डिप्टी पोस्टमास्टर अजय बाफना, क्षेत्रीय कार्यालय इंदौर के वरिष्ठ अधिकारीगण, इंदौर नगर मंडल के अधिकारीगण, वरिष्ठ फिलाटेलिस्ट तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *