देश की जनता को गुमराह करने के लिये माफी मांगे राहुल- शाह

  
Last Updated:  December 14, 2018 " 11:21 am"

नई दिल्ली: राफेल सौदे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी , कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक हो गई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने प्रेस वार्ता के जरिये राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे पर सुप्रीम अदालत के फैसले से सत्य की जीत हुई है। शाह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि सूरज पर कीचड़ उछालने से वो मैला नहीं होता कीचड़ खुद पर ही गिरता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनावी लाभ के लिए पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। देश की सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर ऐसी राजनीति नहीं होनी चाहिए।

झूठ की राजनीति पर तमाचा

अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने झूठ बोलकर देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने झूठ की राजनीति को जन्म दिया। सुप्रीम कोर्ट का फैसला ऐसी राजनीति के मुंह पर तमाचा है। अमित शाह ने राहुल गांधी से देश की जनता से माफी की मांग की है।
अमित शाह ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील से जुदी हर बात पर अपना फैसला सुनाया है जिसमे कीमत, सौदे की प्रक्रिया और ऑफसेट पार्टनर का माल शामिल है। कोर्ट ने साफ कर दिया है कि कहीं कोई अनियमितता नहीं हुई। विमान की गुणवत्ता और देश को उसकी जरूरत को भी सुप्रीम कोर्ट ने सही माना है।

सदन में चर्चा को तैयार

अमित शाह ने कहा कि सरकार राफेल सौदे को लेकर संसद में चर्चा को तैयार है पर राहुल गांधी और उनकी पार्टी चर्चा से भाग रहे हैं। उनमें दम है तो तथ्यों के साथ सदन में अपनी बात रखे।

ऑफसेट पार्टनर में सरकार की भूमिका नहीं

अमित शाह ने कहा कि अनिल अंबानी की कंपनी को डसाल्ट द्वारा ऑफसेट पार्टनर चुने जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठाए जा रहे थे। सुप्रीम कोर्ट ने इसपर भी साफ कर दिया है कि ऐसा कोई तथ्य उसके सामने नहीं आया जिससे लगता हो कि सरकार की इसमे कोई भूमिका है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *