इंदौर: रविवार को सातवे और अंतिम चरण के मतदान के साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का दौर पूरा हो गया है। तमाम चैनलों के exit poll भी आ गए हैं। अधिकांश का निष्कर्ष यही है कि एनडीए की दुबारा सरकार बनने जा रही है और नरेंद्र मोदी पुनः पीएम बनेंगे। अब ऊंट किस करवट बैठेगा ये तो 23 मई को पता चलेगा पर मतदान को लेकर जो उत्साह नजर आया है उससे ये तो लग रहा है कि जनता ने निर्णायक फैसला दिया है।
देश- प्रदेश में बम्पर वोटिंग।
सातवे चरण में 7 राज्य और एक केंद्रशासित प्रदेश की 59 सीटों पर वोट डाले गए। जनता ने इस चरण में भी बढ़चढ़ कर मतदान में भाग लिया। मतदान के जो अंतिम आंकड़े सामने आए हैं उनके मुताबिक सातवे चरण की 59 सीटों पर 64 फीसदी मतदान हुआ जबकि राज्यवार मतदान का प्रतिशत देखें तो यूपी की 13 सीटों पर 56.84, फीसदी, पंजाब की 13 सीटों पर 63, प. बंगाल की 9 सीटों पर 73.51, मप्र की 8 सीटों पर 75.52, बिहार की 8 सीटों पर 53.55, हिमाचल की 4 सीटों पर 68, झारखंड की 3 सीटों पर 70.54 और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ की सीट पर 63.57 फीसदी वोटिंग हुई।
मप्र में 75 फीसदी मतदान।
मप्र के मालवा- निमाड़ की 8 सीटों पर बम्पर वोटिंग हुई। यहां औसत 75.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। आठों सीटों पर पड़े वोटों की बात करें तो देवास में सबसे अधिक 79.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया जबकि मंदसौर में 77.76, खरगौन में 77.49, रतलाम में 75.24, धार में 74.74, उज्जैन में 75, खंडवा में 76.80 और इंदौर में 69.3 फीसदी वोटरों ने मतदान किया। मालवा- निमाड़ अंचल की आठों सीटों में इंदौर में मतदान का प्रतिशत सबसे कम रहा पर सिर्फ इंदौर की बात करें तो बीते सभी लोकसभा चुनावों से इस बार ज्यादा वोट पड़े हैं। 2014 कि तुलना में ये 7 फीसदी ज्यादा है।
सांवेर रहा सबसे आगे…
लोकसभा चुनाव में इंदौर की आठों विधानसभा में जो वोटिंग हुई उसके हिसाब से सांवेर सबसे आगे रहा। वहां 78.07 फीसदी वोट डाले गए। जबकि देपालपुर में 76.88 और राऊ में 70.54 फीसदी मतदान हुआ। शहरी क्षेत्र की बात करें तो इंदौर- 1में 66.73, इंदौर- 2 में 63.15, इंदौर- 3 में 67.38, इंदौर- 4 में 69.91 और इंदौर- 5 में 66.21 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
मतदान के आंकड़ों पर नजर डालें तो इंदौर की सीट पर शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में बम्पर वोट पड़े हैं। कांग्रेस और बीजेपी दोनों इसे अपने पक्ष बता रहे हैं। अब ये बढ़ा हुआ मतदान किसके पक्ष में जाता है यह देखना दिलचस्प होगा।