आरोपियों द्वारा अन्नपूर्णा क्षेत्र में फरियादी के हाथों से झपट्टा मारकर मोबाइल स्नैचिंग की घटना को दिया गया था अंजाम।
आरोपियों से स्नैचिंग किया हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन बरामद।
इंदौर : दो पहियां वाहन पर आकर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन ले जाने वाले 03 शातिर बदमाशों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने बंदी बनाया है। क्राइम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चोरी का मोबाइल सस्ते दामो पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में हैं। मुखबिर द्वारा बताए स्थान से क्राइम ब्रांच व थाना अन्नपूर्णा द्वारा तीनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम (1). पप्पू पिता सावन गुजराती निवासी बागड़ी मोहल्ला हवाबंगला, द्वारकापुरी, इंदौर (2).बब्बू उर्फ अभिषेक पिता श्याम गुजराती निवासी हवाबंगला, द्वारकापुरी, इंदौर, (3).ओमप्रकाश पिता रंजू सिंह जाधव निवासी– बुद्ध नगर मल्टी,इंदौर होना बताए। आरोपियों से 01 मोबाइल बरामद हुआ। यह मोबाइल आरोपियों ने 02 माह पूर्व अन्नपूर्णा क्षेत्र से फरियादी के हाथो से झपट्टा मारकर छीनना स्वीकार किया।
फरियादी द्वारा इस मामले में थाना अन्नपूर्णा इंदौर में अपराध धारा 356, 379 भादवि का अपराध अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध कराया गया था, जिसमे धारा 392, 412 भादवि बढ़ाई गई। आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग किया हुए मोबाइल के साथ 01 दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया हैं। आरोपियों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना अन्नपूर्णा पुलिस इंदौर द्वारा की जा रही है।