इंदौर : दो पहिया वाहन चुराने वाले 02 शातिर वाहन चोरों को क्राइम ब्रांच इन्दौर ने धर – दबोचा। आरोपियों से कुल 02 वाहन कीमत 1 लाख रुपए मूल्य के जब्त किए गए। आरोपियों ने इन्दौर जिले के थाना विजय नगर एवं एमआईजी थाना क्षेत्र से दो पहिया वाहन चुराए थे।
नाम पता पूछने पर आरोपियों ने अपना नाम रवींद्र सिंह निवासी चंदशेखर मार्ग,नागदा, उज्जैन और मनोज पिता कन्हैयालाल निवासी ब्लॉक जटिया गली नागदा, जिला उज्जैन का होना बताया।
बरामद वाहन एक्टिवा क्रं.(01) MP09Uw 6715 थाना विजयनगर के अप.क्र. 755/21 धारा 379 भादवि दिनांक 05/07/2021 और (02) MP09Ux1484 थाना एमआईजी के अप.क्रं. 520/21 धारा 379 भादवि दिनांक 21/7/2021 में चोरी होना पाई गई ।
अग्रिम करवाई के लिए आरोपी को संबंधित थाने के सुपुर्द किया गया। आरोपियों से वाहन चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है।
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, 1लाख रुपए मूल्य के दो वाहन बरामद
Last Updated: September 3, 2021 " 04:55 pm"
Facebook Comments