अनाथ आश्रम में बेड शीट और अस्पताल में मरीजों को फल, खिचड़ी वितरित की।
इन्दौर : अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल का जन्मदिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर समर्थकों ने एमवाय अस्पताल एवं कैंसर अस्पताल में मरीजों को फल, खिचड़ी का वितरण किया। सत्यनारायण पटेल देवदर्शनों के लिए शहर से बाहर गए थे उन्होंने फोन पर समर्थकों की बधाई स्वीकार करते हुए उनका आभार माना।
समाजसेवी मदन परमालिया ने बताया कि सत्यनारायण पटेल के जन्मोत्सव पर कैंसर हास्पिटल में समाजसेवी रमेश दोषी, चेतन चौधरी, एडव्होकेट संतोष यादव, मदन परमालिया, बलवंत टटवाड़े, विजय रायकवार, श्रेयष वर्मा, देवेन्द्र सिंह यादव,विकास यादव, दुर्गेश चौरसिया ने फल और खिचड़ी का वितरण किया।उधर छावनी स्थित अनाथ बाल आश्रम में बच्चों को बेड शीट, फल, बिस्कीट का वितरण किया गया। इस दौरान केक काटकर भी पटेल का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर युवा इंका नेता अंकित दुबे, चेतन चौधरी, शेलू सेन, हिमांशु जरिया, प्रतीक मलावत, प्रयांश चौधरी आदि मौजूद थे।
पिपलियाहाना में धर्मेन्द्र खण्डेलवाल द्वारा वृक्षारोपण कर बच्चों को कॉपी-किताब, पेन आदि का वितरण किया गया।