नंदानगर में 15 करोड़ की लागत से बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

  
Last Updated:  October 7, 2023 " 08:07 pm"

मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न।

50 करोड से अधिक के विकास कार्यो की स्वीकृति।

वेस्ट के निपटान हेतु पीपीपी मॉडल अंतर्गत 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट की होगी स्थापना।

तालाबों से जलकुम्भी निकालकर बनाएंगे खाद।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 543 हितग्राहियो को इकाई आंवटन की स्वीकृति।

इंदौर : महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कांउसिल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, नंदकिशोर पहाडिया, अभिषेक शर्मा, राजेश उदावत,जीतू यादव, प्रिया डांगी, राकेश जैन, मनीष शर्मा मामा, समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव ने मेयर इन काउंसिल की बैठक में खण्डवा रोड बिलावली तालाब पर बोटिंग, वॉटर स्पोर्टस पीपीपी मॉडल पर स्थापित करने, इंदौर शहर के विभिन्न तालाबों से पीपीपी मॉडल पर जलकुम्भी हटाने और पानी के उपचार, सफाई एवं शुद्धिकरण हेतु योजना तैयार की गई है। इसके तहत शहर के छोटा सिरपुर तालाब, हुक्माखेड़ी तालाब, अन्नपूर्णा तालाब, पिपल्याहाना तालाब, खजराना तालाब, निपानिया तालाब, तलावली चांदा तालाब, टिगरिया बादशाह तालाब, नहर भण्डारा, लिम्बोदी तालाब, पिपल्यापाला तालाब से जलकुम्भी को हटाने हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति दी गई। इसके तहत उक्त योजना में कन्सेस्नर / इंटरप्रिन्योर जलकुम्भी निकालकर ले जाना उसका खाद आदि बनाकर पुर्नउपयोग हेतु किसानों को विक्रय करना तथा पानी की उपलब्धता अनुसार वॉटर स्पोर्ट्स की गतिविधियो को आयोजित करना है।

नंदानगर में बनेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स।

बैठक में मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण अंतर्गत विधानसभा 02 वार्ड 27 में नंदा नगर रोड स्थित रिक्त भूमि पर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का 15 करोड की लागत से निर्माण, ट्रांसपोर्ट नगर में 3 गलियों व मेनरोड का जनसहयोग से सीमेंटीकरण, सयाजी होटल के पीछे स्थित मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार, केशरबाग ब्रिज के पास नीचे एरिया में पब्लिक सुविधा हेतु स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, चाट चौपाटी एवं हॉकर्स जोन को पीपीपी मॉडल पर विकसित करना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत उद्यान व घरों के पेड़ों की कटिंग, वेस्ट के निपटान हेतु पीपीपी मॉडल के तहत 100 टन प्रतिदिन क्षमता के ग्रीन वेस्ट प्लांट की स्थापना, कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में फिश एक्वेरियम के निर्माण हेतु कंसलेटेंट की नियुक्ति, प्राणी संग्रहालय में प्रवेश द्वार के समीप जन निजी भागीदारी पीपीपी आधार पर 14 डी सिनेमा थिएटर एवं वर्चुअल जंगल सफारी का निर्माण, इन्दौर शहर के विभिन्न तालाबों में पीपीपी (पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशीप) आधारित मॉडल पर तालाब की जलकुंभी हटाने एवं पानी का उपचार (ट्रीटमेंट) पश्चिम रिंगरोड स्थित मॉ नर्मदा चौराहे का विकास, सुदृढीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य फेस-2 के संबंध मेे सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

बैठक में जोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 77 तेजाजी नगर टंकी क्षेत्र के तहत कैलोद करताल एवं अनुराधा नगर में 315, 250, 200, 160 एवं 110 एम.एम. व्यास की एचडीपीई पाइप लाइन बिछाने, वाल्व स्थापना एवं चेंबर निर्माण कार्य की स्वीकृति राशि रुपये 3,10,39,939, तेजपुर गडबडी पुल के आगे ए.बी.रोड से ट्रेजर टाउनशिप मार्ग को जोडने वाली सड़क का विकास कार्य करने हेतु राशि 12,90,88,674, जलप्रदाय शाखा अन्तर्गत नवीन पाइप लाइन बिछाने के कार्य की ऑनलाइन अल्प निविदा अवधि की पुष्टि, जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 64 के अन्तर्गत शिव मोती नगर सें गजाधर नगर तक पुरानी क्षतिग्रस्त एवं छोटी लाइन के स्थान पर नवीन ड्रेेनेज लाइन डालने,जोन क्रमांक 13 के तहत गणेश नगर से राजीव गांधी चौराहे तक (जीत नगर,श्रीयंत्र नगर, गीता विहार, संत नगर आदि) में सीवर लाइन डालने राशि रुपये 9,27,92,207, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निर्माणधीन कार्य के तहत आई.एस.बी.टी. से रोबोट चौराहा के मध्य आर.सी.सी. मिडीयन निर्माण कार्य हेतु राशि रुपये 8,43,13,899, जोन क्रमांक 12 वार्ड 61 अन्तर्गत चंद्रभागा से कलालकुई मस्जिद तक सीमेन्ट कांक्रीट मार्ग का निर्माण कार्य राशि रुपये 10,25,71,298, जोन 12 वार्ड 65 के अन्तर्गत ट्रांसपोर्ट नगर में तीन गलियों व मेनरोड़ का जनसहयोग से सीमेंटीकरण करने हेतु राशि रुपये 7,03,89,589 की सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *