नगरीय निकाय चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने की तैयारी, जल्द लग सकती है आचार संहिता
Last Updated: December 18, 2020 " 12:53 am"
भोपाल : मध्यप्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनावों का बिगुल बजने वाला है। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रदेश की करीब 345 निकायों में चुनाव होना है, जिनमें उम्मीदवार एमपी ऑनलाइन के जरिए नामांकन दाखिल कर सकेंगे। हालांकि रिटर्निंग ऑफिसर के सामने उम्मीदवार को उपस्थित होना पड़ेगा। वहीं चुनाव प्रचार, रैली और रोड शो में कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना भी अनिवार्य होगा। नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायतों के चुनाव भी होंगे।
25 दिसंबर तक लग सकती है आचार संहिता।
प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए आचार संहिता कभी भी लग सकती है। ज्यादा संभावना 25 दिसंबर के पहले मानी जा रही है। चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ने बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। आयोग जनवरी माह में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने की तैयारी में है। इसके बाद पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। निकाय चुनाव में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।