इंदौर : निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा सड़क किनारे एवं खुले स्थानों पर पड़े सी एंड डी वेस्ट को हटाने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों रिंग रोड वेलोसिटी के पास स्थित मैदान, टेलीफोन नगर, बॉम्बे हॉस्पिटल सर्विस रोड, बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहा, महालक्ष्मी नगर मेनरोड, उषा नगर, चंदन नगर, हुजूर गंज, कान्यकुंज नगर, दुर्गा नगर, लटुर बाग, अखंड नगर, बोहरा मस्जिद के पास, पाटनीपुरा सब्जी मंडी के पास, रिंग रोड सर्विस रोड, हर्ष नगर, सेक्टर 91, रेस कोर्स रोड, सिल्वर पार्क कॉलोनी, टीवीएस शोरूम के पास से जेसीबी – डंपर के माध्यम से सी एंड डी वेस्ट हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी मात्रा में मलबा उठाया गया।
Facebook Comments