संस्था विवेक संगम ने किया शिल्पकार देवीलाल पाटीदार का सम्मान

  
Last Updated:  December 27, 2021 " 01:05 am"

इंदौर : कलाकार के नाते मैंने हमेशा नवाचार को और कला में मनुष्यता के व्यापक अर्थ को देखने तथा उसे रचने की भरसक कोशिश की है। ये विचार मध्य प्रदेश शासन द्वारा शिखर सम्मान के लिए चयनित ख्यात शिल्पकार देवीलाल पाटीदार ने अपने सम्मान समारोह में व्यक्त किए। इंदौर फ़ाइन आर्ट कॉलेज के पूर्व छात्र पाटीदार का अभिनंदन समारोह विवेक संगम कला संस्था के बैनर तले दुआ आर्ट गैलरी में आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर प्रख्यात कवि- पत्रकार सुधीर सक्सेना ने कहा कि देवीलाल एक बेहतर- पारदर्शी इंसान होने के साथ राष्ट्रीय स्तर के प्रयोगधर्मी सिरेमिक कलाकार हैं। उनके अलावा भारत भवन के प्रेमशंकर शुक्ल, चिन्मय मिश्र ,शंकर शिंदे ने भी विचार व्यक्त किए। समारोह में वरिष्ठ चित्रकार विश्वनाथ भावे का भी सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी चंद्रशेखर वैशंपायन थे।
कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक अनिलकुमार धडवईवाले ने रखी।संचालन राजीव वायंगणकर ने किया। आभार दीपक शिरालकर ने माना। बड़ी तादाद में कलाकार व कला अनुरागी कार्यक्रम में मौजूद थे।
समारोह के अंतर्गत चित्र एवं शिल्प प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ कलाकारों की चालीस उम्दा कलाकृतियां प्रदर्शित की गई।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *