नड्डा और विजयवर्गीय के काफिले पर हमले से बीजेपी कार्यकर्ताओं में छाया आक्रोश, फूंके ममता के पुतले

  
Last Updated:  December 10, 2020 " 09:06 pm"

इंदौर : पश्चिम बंगाल में ममता बैनर्जी के भतीजे के लोकसभा क्षेत्र डायमंड हार्बर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगतप्रकाश नड्डा एवं महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर टीएमसी के गुण्डों व कार्यकर्ताओं ने हमला करते हुए पथराव किया। हमले में नड्डा और विजयवर्गीय बाल- बाल बच गए। हमले की इस घटना ने बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं में गुस्से की लहर दौड़ गई। सीएम शिवराज सहित तमाम बीजेपी नेताओं ने टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए इस हमले की पुरजोर शब्दों में निंदा की।उन्होंने हमले के लिए पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी को जिम्मेदार ठहराते हुए इसे लोकतंत्र पर हमला करार दिया।

हमले के विरोध में फूंके ममता बैनर्जी के पुतले।

जेपी नड्डा और कैलाश विजयवर्गीय के काफिले पर हमले की घटना के विरोध में देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों के साथ इंदौर में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी का पुतला फूंका। राजबाड़ा चौक सहित नगर की सभी विधानसभाओं के प्रमुख चौराहों पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ममता बैनर्जी के पुतले जलाए। राजबाड़ा पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में ममता बेनर्जी का पुतला जलाकर हमले के विरोध में नारेबाजी भी की गई।इस अवसर पर प्रमुख रूप से गौरव रणदिवे, सूरज कैरो, गोलू शुक्ला, अजयसिंह नरूका, ललित पोरवाल, राजेश अग्रवाल, मुकेश मंगल, देवकीनंदन तिवारी, गायत्री गोगडे, राजेश शिरोड़कर, रत्नेश बागड़ी, प्रकाश राठौर, मंजूर एहमद, पदमा भोजे, आशीष शर्मा, भरत खस, राजू जोशी, विनोद खण्डेलवाल, मयूरेश पिंगले, दिपेश पचौरी, राहुल राणे, सन्नी टूटेजा, नितिन शर्मा, कमल मटाई, पवन शर्मा, निर्मल वर्मा, विरेन्द्र पंवार, संजय भिलवारे, सरोज शर्मा, मनोज पाल, शोकत पतंगवाला, अनीस खान, धनसिंह दांगी, संतोष यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र-2 में भी पाटनीपुरा और तीन पुलिया चौराहा पर विधायक रमेश मेंदोला, गणेश गोयल, राजकपूर सुनहरे, सतपाल खालसा, पिन्टू चौधरी, विजेन्द्र परिहार, श्रीकांत दुबे, राजकुमार मालवीय, राहुल चौकसे, अजीत ठाकुर, लक्की पटेल, राहुल मंडलोई, निधि दुबे, प्रतीक चौहान ने ममता बैनर्जी का पुतला फूंका।
विधानसभा क्षेत्र-3 में छावनी चौराहा पर भारत मथुरावाला, रामदास गर्ग, रितेश विरांग, आशीष शर्मा, शालिनी शर्मा, शोभा गर्ग, रेखा बौरासी, ममता सोनकर, आशीष दुबे, अदिती सिंघल, गौरव शर्मा, यश सिलावट और मधुबाला बैस ने ममता का पुतला दहन कर अपना आक्रोश प्रकट किया।
विधानसभा क्षेत्र-1 में बडागणपति चौराहा पर प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता, जयदीप जैन, महेश चौधरी, कपिल शर्मा, नितीन कश्यप, गगन यादव, अनिल तिवारी में नड्डा, विजयवर्गीय पर हमले की निंदा करते हुए ममता बैनर्जी का पुतला फूंका।
विधानसभा क्षेत्र-4 में विधायक मालिनी गौड़, सोनू राठौर, शानू शर्मा, रूपेश राठौर, सचिन जेसवानी, हेमेन्द्र झिनीवाल, राहुल वाधवानी, हेदर महूवाला पुतला दहन में मौजूद रहे।
इसीतरह विधानसभा क्षेत्र-5 में विधायक महेन्द्र हार्डिया, रामबाबू यादव, अमित रघुवंशी, दिपेश पालविया (जैन),उमेश मंगरोला, इम्तियाज मेमन तथा विधानसभा राऊ में मधु वर्मा, अभिषेक बबलू शर्मा, युवराज दुबे, रवि पटवारी, पुरूषोत्तम जायसवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ममता बैनर्जी के पुतले फूंककर अपना आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने एक स्वर में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *