इन्दौर : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिये नाटक ‘गेला माधव कुणीकडे’ का मंचन दिनांक 10 जनवरी 2025 से स्थानीय देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, इंदौर) में होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद् सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि चार दशकों से अधिक समय से दर्शको के दिलों पर राज करने वाले, रोमांटिक,ख्यात कॉमेडी किंग प्रशांत दामले ने अभिनेता के रूप में 12500 प्रयोग करने का विश्व कीर्तिमान बनाया है। हमेशा नाट्यरसिकों के लिये कुछ हटके नाटक लाने वाले प्रशांत दामले इस बार सानंद दर्शकों
को गुदगुदाने लाए हैं, नाटक गेला माधव कुणीकडे।
नाटक में दमदारी से आपका साथ देने वाले कलाकार विनय येडेकर भी रंगमंच के कॉमेडीयन के रूप में स्थापित हैं। साथी कलाकार हैं नीता पेंडसे, तन्वी पालव, राजसिंह देशमुख, अक्षता नाइक।
प्रशांत दामले फॅन फाऊंडेशन, गौरी थिएटर्स निर्मित इस नाटक के लेखक – वसंत देसाई, निर्देशन, नेपथ्य, संगीत – राजीव शिंदे, प्रकाश योजना – किशोर इंगळे व ध्वनि संयोजन – प्रकाश खोत का है।सूत्रधार हैं अजय कासुर्डे।
सानंद न्यास के भिसे एवं वावीकर ने बताया कि नाटक ‘गेला माधव कुणीकडे’ का मंचन दि. 10 जनवरी 2025, शुक्रवार को मामा मुजुमदार समूह के लिये सायं. 6.30 बजे होगा। दिनांक 11 जनवरी 2025, शनिवार को रामुभैय्या दाते समूह के लिये शाम 4 बजे और शाम 7.30 बजे राहुल बारपुते समूह के लिये यह नाटक खेला जाएगा। इसी प्रकार दि. 12 जनवरी 2025, रविवार को वसंत समूह के लिये शाम 4 बजे एवं बहार समूह के लिये शाम 07.30 बजे इस नाटक का मंचन होगा।
नाटक गेला माधव कुणीकड़े का मंचन 10 जनवरी से
Last Updated: January 10, 2025 " 01:35 am"
Facebook Comments